Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'मैं सीएम की रेस में नहीं' बीजेपी के इस बड़े नेता का बयान, कहा- शाम 5 बजे तक साफ होगी तस्वीर

राजस्थान में सीएम के नाम पर सस्पेंस आज शाम खत्म हो सकता है। जयपुर में बीजेपी कार्यालाय में आज पार्टी विधायकों की बैठक होने जा रही है। बैठक में सीएम के नाम का एलान हो सकता है। इसी बीच, बीजेपी के बड़े नेता ने अहम बयान दिया है।

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने साफ कहा कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। बता दें कि सीएम को लेकर सीपी जोशी का नाम भी लिया जा रहा था। हालांकि, उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया है। सीपी जोशी ने आगे कहा कि आज विधायक दल की बैठक आज होगी। पर्यवेक्षक आज पहुंच जाएंगे। शाम 5 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।

बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव में से किसी एक को राजस्थान का सीएम बनाए जाने की चर्चा है।