Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लद्दाख चुनाव में जीत से INDIA गठबंधन गदगद, नतीजों को क्यों बताया जा रहा बीजेपी के लिए वेकअप कॉल?

केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में हुए स्वायत्त पर्वत विकास परिषद-करगिल चुनाव में विपक्षी गठबंधन INDIA को जबरदस्त जीत मिली है. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने मिलकर 22 सीटों पर कब्जा किया है. चुनाव के नतीजों को बीजेपी के लिए वेकअप कॉल बताया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी को महज दो सीटें ही मिल पाई हैं. 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने धारा 370 को खत्म कर दिया था और लद्दाख को केंद्र-शासित प्रदेश बनाया था. इसके बाद करगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) का यह पहला चुनाव था.