Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'INDIA' भारी अंतर से पहले चरण की चारों सीटें जीतेगा, बिहार में मतदान पर बोले तेजस्वी यादव

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार में सभी चार लोकसभा सीटों पर भारी अंतर से जीत हासिल करने पर भरोसा जताया। बिहार की चार लोकसभा सीटों-नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

तेजस्वी ने कहा, "हम लोग चारों सीट जो है भारी मतों से जीत रहे हैं हम लोगों ने ब्लॉकवाइज मीटिंग किया है जो फीडबैक है सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं ये लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं। ये मोदी जी जो 14  में  कहते हैं वो भी पूरा नहीं किए, जो 19 में कुछ और कहते हैं वो भी पूरा नहीं किए अब 24 में कुछ और कहते हैं, तो लोग जो हैं स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी है और हम लोग एकदम मजबूती के साथ फर्स्ट फेज की चारों सीट जीत रहे हैं। कोई कन्फ्यूजन नहीं है हमारे वोटरों में, काफी उत्साह है कि मौजूदा जो स्थिति है देश को बनाने का चुनाव है, तो इसलिए सब लोग भरपूर महागठबंधन को मदद कर रहे हैं।"

आगे उन्होंने कहा, "हम लोग पूरी तरीके से लोकतंत्र संविधान को क्योकि भाजपा के नेता हमेशा से कह रहे हैं खुले मंच पर कह रहे हैं कि खत्म करना है संविधान को, तो लोग देख रहे हैं कि क्या हो रहा है और मोदी जी की जो गारंटी है तो वो तो पानी में जैसे लिखा ही होता है, उसी तरह का है।"