Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Odisha: IIT भुवनेश्वर की पहल, 2036 तक 100 स्टार्टअप बनाने का लक्ष्य रखा

Odisha: आईआईटी भुवनेश्वर का रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप पार्क 11 फरवरी को 100-क्यूबीई स्टार्टअप पहल शुरू करने जा रहा है। जिसका मकसद 100 नए स्टार्टअप बनाना है। आईआईटी भुवनेश्वर के डायरेक्टर प्रोफेसर श्रीपाद कर्मलकर ने कहा कि रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप पार्क ओडिशा की 100वीं एनीवर्सरी यानी 2036 तक 100 करोड़ रुपये के 100 नए स्टार्टअप बनाएगा।"

साल 2036 तक इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप पार्क जरूरी संसाधन जुटाने, एडवाइस, फंड और इन्वेस्टर्स तक पहुंच बनाने में मदद करेगा। आईआईटी भुवनेश्वर के सीईओ शुभंकर पति ने कहा कि रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप पार्कइंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है। अलगे दो सालों में एंटरप्रेन्योरशिप पार्क20 हजार स्क्वायर फीट से बढ़कर करीब 80 हजार स्क्वायर फीट हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और नए स्टार्टअप के लिए शिक्षा मंत्रालाय की ओर से 130 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ स्टार्टअप के लिए जरूरी उपकरण भी खरीदे जा सके।