Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मिजोरम में लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू

देश में लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और ऐसे दिव्यांग जो मतदान केंद्र पर मतदान करने नहीं जा सकते उनके लिए घर पर ही होम वोटिंग के जरिए मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। मिजोरम में भी होम वोटिंग शुरू हो गया है, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग सुविधा के तहत 85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाता चाहें तो घर से मतदान कर सकते हैं।

होम वो़टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए अलग-अलग इलाकों में 22 चुनाव ड्यूटी टीमें तैनात की गई हैं। होम वो़टिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों के लिए, पीडब्ल्यूडी के पास कम से कम 40 प्रतिशत विकलांगता दर्शाने वाला विकलांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। पिछले साल के एमएलए चुनावों में जहां 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए होम वो़टिंग करने की सुविधा थी। वहीं इस बार लोकसभा चुनावों के लिए दिशानिर्देशों को संशोधित किया गया है ताकि 85 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को इसमें शामिल किया जा सके। आगामी चुनाव के लिए, कुल 4,741 वरिष्ठ नागरिक और 3,397 दिव्यांगजन होम वो़टिंग के लिए पंजीकृत हैं।