Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हिमाचल सरकार की महिलाओं को सौगात, अब हर माह मिलेंगे 1500 रुपये

Shimla: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अगले फाइनेंसियल ईयर से 18 से 80 साल की महिलाओं को 1,500 रुपये हर महीने देगी। ये विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 10 गारंटियों में से एक थी।

सुक्खू ने मीडिया कर्मियों से कहा कि 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत पांच लाख से अधिक महिलाओं को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 10 में से पांच चुनावी वादे पूरे हो गए हैं और उन्होंने दोहराया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है, जिससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।