Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

20 साल में सबसे सूखे दौर से गुजर रहा हिमाचल प्रदेश, सेब किसान चिंतित

हिमाचल प्रदेश सूखे जैसे हालात का सामना कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में दिसंबर में 83 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई और इस साल आठ जनवरी तक 100 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई। सूखे से सेब किसानों की चिंता बढ़ गई है।

सेब किसानों का कहना है कि दिसंबर में बर्फबारी और बारिश जमीन को नम रखने में मदद करती है, जिससे सेब के पेड़ों को मदद मिलती है। बर्फबारी और बारिश की कमी के कारण तापमान भी बढ़ गया है, जिसका सेब की फसल पर उलटा असर पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 सालों में जनवरी सबसे शुष्क दौर झेल रहा है। शिमला के पास पर्यटन स्थल कुफरी में मंगलवार को हल्की फुल्की बर्फबारी हुई, जो साल की पहली बर्फबारी थी। मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक राज्य में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।