Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जेल में रात गुजारेंगे हेमंत सोरेन, कोर्ट ने एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लाया गया, जहां उनकी पेशी हुई. कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें कल रात गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने सोरेन को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस मसले पर शुक्रवार को दोबारा सुनवाई होगी. जिस समय रांची की स्पेशल कोर्ट में हेमंत सोरेन को पेश किया गया उस समय वह आत्मविश्वास में दिखाई दिए. वह मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए.

ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. सोरेन को एक दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की वजह ये है कि कल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसलिए कोर्ट ने उन्हें सिर्फ न्यायिक हिरासत में भेजा है. ईडी की रिमांड नहीं दी गई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट इस पर जो निर्णय करेगा उसके आधार पर ही स्पेशल कोर्ट रिमांड तय करेगी. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन को होटवार जेल ले जाया जाएगा, जबकि रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में आईएएस अधिकारी छवि रंजन कैद हैं.