Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पत्नी को CM बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन, ये राष्ट्रपति शासन लगाने का वक्त

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की जांच में शामिल होना था, लेकिन ईडी टीम उन्हें तलाश नहीं पा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा उनपर कसता जा रहा है. दिल्ली स्थित उनके आवास से ईडी ने 36 लाख रुपये और एसयूवी जब्त किए हैं. इस बीच, बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री लापता हैं, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने का ये सही वक्त है.

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है, ‘मैं राज्यपाल से संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत एक रिपोर्ट भेजने का अनुरोध करता हूं. उनके (सीएम सोरेन के) भाई और भाभी ने मुझसे बात की है. वे सभी दुखी हैं कि इस पार्टी (झामुमो) का गठन शिबू सोरेन और दुर्गा सेन ने किया था, लेकिन वह (सीएम) अपनी पत्नी को प्रभार देना चाहते हैं. कोई भी इस पर सहमत नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि (झारखंड में) राष्ट्रपति शासन के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है