Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरी एक गुजारिश पर की 25 करोड़ की मदद

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य के लिए उद्योगपति गौतम अडानी वित्तीय मदद की है. जिसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने ने उद्योगपति गौतम अडानी की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद भी दिया.

शनिवार को बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के इंजीनियरिंग विभाग में रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में फिनोलेक्स जे पावर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन दीपक छाबरिया भी मौजूद थे. इस दौरान शरद पवार ने सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने गौतम अडानी की तारीफ की. उन्होंने कहा भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए पहला केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत का आएगी.