Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तेज बारिश और तूफान से गुवाहाटी एयरपोर्ट को भारी नुकसान, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तेज बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तूफान के साथ अचानक हुई बारिश ने रविवार को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को काफी प्रभावित किया। इसके कारण कुछ समय के लिए उड़ानें रोकनी पड़ीं और छह उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट करना पड़ा। तूफान के कारण अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाली फैसलिटी के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में एक बड़ा पेड़ उखड़कर गिर गया। इससे उस सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया।

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अंदर छत से पानी टपकने और छत के कुछ हिस्से को हुए नुकसान की वीडियो काफी वायरल हो रही है। छत से टपक रहा पानी टर्मिनल में अंदर आ गया। इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया है। मौसम विभाग ने 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी कर दिया है।