Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Haryana : पार्टी जहां से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा-ओपी चौटाला

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं । इनेलो की तरफ़ से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी घोषणाएं की गई हैं । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो नेता ओपी चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जनता से चुनावी वादे किए साथ ही कई चुनावी घोषणाएं की। ओपी चौटाला ने कहा कि हरियाणा में अगर इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनती है तो हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 7500 प्रतिमाह दिया जाएगा। ओपी चौटाला ने कहा, बढ़ती महंगाई में सिलेंडर के दाम बेहताशा बढ़ रहे हैं। हमारी सरकार बनने पर 1100 रूपये प्रतिमाह रसोई खर्च का देगें। बच्चों को हमारी सरकार निःशुल्क शिक्षा देंगे। रोज़गार नहीं मिलने तक 21 हज़ार रुपये प्रतिमाह भता दिया जायेगा। BPL परिवार को 100 वर्ग गज के प्लॉट पर मकान बनाकर दिया जाएगा।

बैमौसमी बरसात से अगर किसानों की फसल ख़राब होती है तो 50 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा दिया जाएगा। मृत्यु होने पर दस लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। प्रत्येक महिलाओं के लिए सत्संग भवन बनाए जाएंगे। 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि अगर कोई क़ानूनी अड़चन नहीं आई तो पार्टी हरियाणा में जहां से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा । उचाना से चुनाव लड़ने के लिए कहा जायेगा तो वहीं से चुनाव लड़ूँगा।