Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Haryana Bus Accident: अस्पताल में घायल बच्चों को देखने पहुंची शिक्षा मंत्री

Rewari: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में घायल हुए बच्चों को देखने राज्य की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के अस्पताल पहुंचीं। शिक्षा मंत्री के मुताबिक कुछ बच्चों को ज्यादा चोटें आईं, तो कुछ को कम। एक बच्ची आईसीयू में भी है। सीमा त्रिखा ने कहा कि छुट्टी के बावजूद स्कूल खोलने वाले मालिक और प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई होगी, साथ ही प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों से एफिडेविट लेकर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। गुरुवार सुबह महेंद्रगढ़ में हुए इस हादसे में छह बच्चों की जान चली गई, जबकि 20 बच्चों को चोटें आई हैं। 

शुरुआती जांच में पता लगा कि कनीना शहर में एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ये बस पलट गई। महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन ने भी स्कूल की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिया है।