Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरदा ब्लास्ट पर बोले मंत्री उदय प्रताप सिंह, कहा- जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

Bhopal: मध्य प्रदेश के राज्य परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि हरदा ब्लास्ट मामले की जांच टीमें गहनता से करेंगी और दोषी पाए जाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य परिवहन मंत्री ने कहा, "मैं जब कह रहा हूं कि जांच दल भेजा गया है। जिम्मेदार अधिकारियों का है जो दोषी होंगे। मैंने ये तो नहीं कहा कि मेरा नाम आएगा तो मुझे निर्दोष कर दोगे, जो भी दोषी होंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे ये सरकार की मंशा है, हमारी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने सर्वोच्च प्राथमिकता इस प्रकरण को दी है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों ये हमारा एक आधार बने।"

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे. इस धमाके में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कमोबेश 175 लोग घायल हैं. विस्फोट इतना भयानक था कि फैक्ट्री का मलबा दूर तक जा पहुंचा. पास में बनी कॉलोनी में भयानक तबाही मची. हादसे के बाद घटनास्थल की आई तस्वीरों में देखा गया कि इलाका पूरा साफ हो चुका है. दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद है और भारी पुलिस बलों की मौके पर तैनाती है.