Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मध्य प्रदेश: खरगोन में गुजरात सीएम ने कहा- मध्य प्रदेश बीमारू से बेमिसाल राज्य बन गया

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को कहा कि शिवराज सरकार ने इसे बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में बदल दिया है। भूपेन्द्र पटेल मध्य प्रदेश के खरगोन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

गुजरात के सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार किसानों, गरीबों और वंचितों के लिए काम करेगी। उन्होंने बताया कि जिस दिन से वे पीएम बने हैं लगातार "सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण" के लिए काम कर रहे हैं।

पहले मध्य प्रदेश को पहले बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाता था, अब बीजेपी ने इसे  बेमिसाल राज्य बना दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।