Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से की अपील, यूपी की तरह बिहार में बैन हो हलाल

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि हलाल प्रमाणित उत्पाद इस्लामीकरण और शरिया कानून लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से ऐसे उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ये कोशिशें बिहार में साफ है।

सिंह का बयान उत्तर प्रदेश सरकार के हलाल सर्टिफाइड वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के बाद आया है। यूपी सरकार ने सिर्फ निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर इस नियम में छूट दी है।

यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि इस कदम से "राष्ट्र-विरोधी तत्व" एक वर्ग के लोगों में नफरत, समाज में विभाजन पैदा करने और देश को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 

इस बीच कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर हलाल प्रमाणन एजेंसियों पर रोक लगाने की अपील की है।