Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

आंध्र प्रदेश: चित्तूर में पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाशों का गैंग, तकरीबन 30 लाख का सोना भी बरामद

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तकरीबन 30 लाख रुपये का सोना, 5 लाख रुपये नकद और दो कारें भी जब्त की हैं। गिरोह को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें तैनात की गईं और आखिरकार उन्हें चित्तूर जिले के पुंगनूर के पास पकड़ लिया गया।

एसपी रिशांत रेड्डी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हमने एक अंतरराज्यीय डकैत गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह में छह सदस्य थे। हमने गिरोह के नेता रमेश से पूछताछ की। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में उनके खिलाफ लगभग 50 मामले दर्ज थे। हमने सोना भी बरामद किया।"