Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू: बिश्नाह बाजार में आतिशबाजियों की भरमार, ग्रीन पटाखों की मांग

दिवाली से पहले जम्मू का बिश्नाह बाजार तरह-तरह की आतिशबाजी के स्टॉल्स से भरा हुआ है। खास कर फुलझड़ियों, बमों, पटाखों की लड़ियों जैसी आतिशबाजी की भारी मांग है। बिश्नाह बाजार न्यूनतम दरों पर मिलने वाले थोक आतिशबजी का केंद्र है।

दुकानदारों के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण को लेकर खरीदारों में काफी जागरुकता है। उनका रुझान ग्रीन पटाखों की तरफ ज्यादा है। बिश्नाह बाजार एक ऐसा बाजार है, जहां तरह-तरह की आतिशबाजी आसानी से उपलब्ध होती है। हर साल खरीदार अपने पसंद की आतिशबाजी खरीदने के लिए इसी बाजार का रुख करते हैं। 

दिवाली नजदीक आने के साथ दुकाानों में रंग-बिरंगे बैनर्स और खूबसूरत डिस्प्ले बढ़ते जा रहे हैं। बाजार में उत्सव का माहौल साफ दिख रहा है।