Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बेंगलुरू: लालबाग में चल रहा है फ्रूट एंड फ्लॉवर शो, 68 किस्म के फूलों को देखने पहुंच रहे लोग

बेंगलुरु के लालबाग बॉटनिकल गार्डन को गणतंत्र दिवस के फ्रूट एंड फ्लॉवर शो के लिए सजाया गया है। इस शो के जरिए 12वीं सदी के कवि और दार्शनिक बसवन्ना को याद किया जाता है। इसमें उनके किए गए कामों का जिक्र किया जाता है। इस शो में कन्नड़ साहित्य के क्षेत्र में अक्का महादेवी, अल्लामा प्रभु जैसे लेखकों को भी याद किया जाता है। प्रदर्शनी में ग्लास हाउस के अलाव एक मंडप बनाया जाता है। मंडप बसवन्ना की शिक्षाओं के सार को समझाने के लिए तकरीबन पांच लाख फूलों का इस्तेमाल करता है। बागवानी विभाग के मुताबिक इस शो में 68 किस्मों के फूल दिखाए जाते हैं जबकि फूलों की संख्या 32 लाख से ज्यादा है। आयोजकों ने 1.5 लाख पौधों का इस्तेमाल करके एक इष्टलिंग कलाकृति भी तैयार की है। लालबाग फ्लावर शो का उद्घाटन 18 जनवरी को हुआ था। ये 28 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।