Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सपा-कांग्रेस में फॉर्मूला तय लेकिन इन दो मुस्लिम नेताओं को सीट नहीं देना चाहते अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इंडिया गठबंधन में उत्तर प्रदेश को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव की पार्टी सपा सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से 50-52 सीटों पर लड़ सकती है. वहीं, कांग्रेस को 18 से 20 सीट मिल सकती हैं. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. इंडिया गठबंधन को उम्मीद है कि ओम प्रकाश राजभर उनके साथ आ सकते हैं, इसी वजह से वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए 2-3 सीटें छोड़ने पर विचार कर रहा है.

हालांकि, अखिलेश यादव इमरान मसूद और दानिश अली को सीट देने को राजी नहीं हैं. इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेता हैं. वह कांग्रेस का दामन थामे हुए हैं. वहीं, दानिश अली बसपा के निलंबित सांसद हैं. उधर, कांग्रेस अब भी गठबंधन में बसपा के शामिल होने का इंतजार कर रही है. अगर मायावती इंडिया गठबंधन में आ जाती हैं तब सीट शेयरिंग फॉर्मूले में बदलाव हो जाएगा.