Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तेलंगाना से पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को मिला टिकट, बोले- जुबली हिल्स इलाके की अच्छी 'फील्डिंग' करूंगा

30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान कर दिया। इस सूची में जिसमें पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन  का भी नाम है। अज़हरुद्दीन कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 2009 में चुनाव जीता था। इस बार वे हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इस मौके पर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाईकमान का आभार जताया साथ ही कहा कि वे क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे। ''जैसा कि आप सभी जानते हैं ''मैं एक क्रिकेटर हूं और लोग कहते हैं कि मैं फील्डिंग में अच्छा हूं। इसलिए मैं आपके लिए शानदार फील्डिंग करूंगा।' मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर फील्डिंग करूंगा और इस जगह को बेहतर बनाऊंगा. उन्होंने कहा, ''जहां भी लोगों को मेरी जरूरत होगी, मैं उनके साथ रहूंगा।''

अजहरुद्दीन ने कहा कि, मैं जुबली हिल्स के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन सभी ने मेरे लिए प्रार्थना की। पार्टी ने अभी तक तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 119 विधानसभा की सीट हैं। कांग्रेस राज्य में बीआरएस सरकार को बदलने की कोशिश कर रही है। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।