Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल ने हवन यज्ञ कर बजाया चुनावी बिगुल

रोहतक: जाट एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल ने अपने बोहर स्थित निवास पर यज्ञ कर 4 फरवरी को होने वाले चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। इस अवसर पर भारी संख्या में विशिष्टजन एवं उनके समर्थक उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल ने कहा कि हमारी कौम और संस्थाएं चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रही हैं। ऐसे में कौम के प्रबुद्ध लोगों को आगे आकर हालात को संभालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी तेजी से भौतिकवाद एवं संस्कारहीनता की चपेट में आ रही है जिसके कारण उनका नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है। इन परिस्थतियों में हम सबको मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल ने कहा कि लगभग साढ़े सात वर्ष से जाट एजुकेशन सोसायटी से निर्वाचित प्रबंधकारिणी नहीं थी जिसके कारण संस्था का समुचित एवं नियोजित विकास नहीं हो पाया। फिलहाल उच्च न्यायालय के निर्देश पर 4 फरवरी 2024 को चुनाव करवाए जा रहे हैं। उनके समर्थक लगभग सभी वार्डों से चुनाव मैदान में हैं। हमने कौम के प्रमुख लोगों से चर्चा करके समाज के प्रबुद्ध, कर्मठ और योग्य लोगों को चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि संस्थाओं का चंहुमुखी विकास करवाय जा सके।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती कृष्णा गहलावत ने भारी संख्या में उपस्थित लोगों से राज सिंह नांदल के समर्थकों को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज सिंह नांदल पहले भी दो बार संस्था के प्रधान रहकर शानदार कार्य कर चुके हैं। उनके अनुभव एवं दक्षता का लाभ संस्था के चंहुमुखी विकास में सहायक होंगे। श्रीमती गहलावत ने कहा कि संस्था जाट कौम के लिए पूजनीय है। इनकी स्थापना में हमारी कौम का खून-पसीना लगा हुआ है। लाखों युवक-युवतियां इन संस्थाओं से शिक्षा पाकर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्था के पूर्व प्रधान मास्टर सुरेंद्र नांदल, अठगामा बोहर के प्रधान रणवीर पहलवान, नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अरविंद श्योराण, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान लोकेंद्र फौगाट, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास हुड्डा, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बल्लु पहलवान, सेवानिवृत्त जिला राजस्व अधिकारी महेंद्र सिंह धनखड़, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान भीम सिंह दलाल, सेवानिवृत्त आबकारी एवं कराधान उपायुक्त उदय सिंह फौगाट, रोहतक जाट सभा के प्रधान मेजर चन्द्र सिंह, पूर्व उपनिदेशक राजेंद्र धनखड़, जिला उपभोक्ता अदालत के पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र नांदल, डॉ. सुरेश नांदल, पार्षद जयभगवान ठेकेदार, नांदल खाप प्रवक्ता संचित नांदल, पूर्व सरपंच कुताना बलराज नांदल, कर्मचारी नेता तारीफ नांदल, पार्षद राहुल देशवाल, युवा नेता विजयदीप पंघाल, होटल व्यवसायी राजपाल नांदल, प्राचार्य अशोक नांदल, डॉ. सुरेश नांदल, जुगुन नांदल, पूर्व सरपंच कृष्ण कबूलपुर, महेंद्र गिझी, दीपक कुमार, बलराज पूर्व अठगामा प्रधान सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित रहे।