Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मध्य प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने राम मंदिर को भेंट की सोने की रामायण

मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला को लगभग 151 किलोग्राम वजन की एक शानदार स्वर्ण रामायण उपहार में दी है।

इस महाकाव्य के हर पेज पर 24 कैरेट सोने की परत भी चढ़ाई गई है। इस रामायण में गोल्डन आकृति में लगभग 480 से 500 पेज है। इसे बनाने में लगभग चार किलो सोने के साथ तांबे का भी प्रयोग किया गया है। इसका वजन लगभग डेढ़ कुंटल है।

दरअसल, पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही अपनी जीवन भर की कमाई रामलला को अर्पित करने का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने पांच करोड़ की लागत से इस अनोखी रामायण को तैयार करवाया जिसका वजन 151 किलो है।