Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा के स्पीकर चुने गए, कांग्रेस ने भी किया समर्थन

वरिष्ठ बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को मंगलवार को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को रायपुर में शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 71 साल के रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका डिप्टी सीएम अरुण साव ने समर्थन किया। विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को स्पीकर चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया।

रमन सिंह के पक्ष में बीजेपी सदस्यों की ओर से तीन और प्रस्ताव रखे गए। रमन सिंह ने रविवार को स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि उनकी नई जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी को साथ लेकर चलने की होगी।

सात बार के विधायक रहे रमन सिंह ने राजनांदगांव सीट से लगातार चार बार 2008, 2013, 2018 और 2023 में जीत हासिल की है।