Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू कश्मीर: वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, पहले तीन दिनों में 1.27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र उत्सव के पहले तीन दिनों में 1.27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जम्मू से 45 किलोमीटर दूर इस मंदिर को नौ दिनों के नवरात्र उत्सव के दौरान देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए सजाया गया है। 15 अक्टूबर को शुरू हुआ नवरात्र उत्सव 23 अक्टूबर तक चलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 78 लाख से ज्यादा श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।उनके मुताबिक इस साल जून में 11.95 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्ज किए गए थे। ये इस साल दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इसी साल फरवरी में सबसे कम लगभग 4.14 लाख तीर्थयात्री दर्शन करने वैष्णो देवी पहुंचे थे।

अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा ट्रैक से 20 फीट की ऊंचाई पर स्काईवॉक जैसी नई सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत देने वाली हैं।