Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

J&K: आतंकियो से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, एलजी समेत इन उच्च अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को शुक्रवार को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सैन्य अधिकारियों और राज्य पुलिस ने पुष्पांजलि अर्पित की। पांचों शहीदों के पार्थिव शरीर को राजौरी से जम्मू के आर्मी जनरल अस्पताल लाया गया, जहां उनके लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस ऑपरेशन से राजौरी में आतंकवादियों के ईकोसिस्टम को बड़ा झटका लगा है। शहीद जवानों में कर्नाटक निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम. वी. प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के कैप्टन शुभम, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले स्पेशल फोर्स के हवलदार अब्दुल माजिद, उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी पैराट्रूपर सचिन लॉर शामिल हैं। 

अधिकारियों ने कहा कि तिरंगे में लिपटे शहीदों के ताबूतों को उनके अंतिम संस्कार के लिए जम्मू से उनके पैतृक निवास के लिए हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। राजौरी जिले के दरमसाल के बाजीमल इलाके में बुधवार और गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित पांच सैनिक भी शहीद हुए हैं।