Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पहले छुट्टी पर गए, अब छोड़ा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केके पाठक ने सीएस पद से इस्तीफा दे दिया है. केके पाठक के इस्तीफा सामने आया है, जिसमें लिखा है- ‘मैं केके पाठक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं’. इस्तीफा देने से पहले केके पाठक लंबी छुट्टी पर गए थे. वह 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे. इस बीच मंगलवार को वह अचानक से अपने ऑफिस पहुंचे थे. एक विभागीय बैठक में भी शामिल हुए.

इसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की बात अपने विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर दी. कहा जा रहा है कि सरकार ने अभी केके पाठक को पद छोड़ने की मंजूरी नहीं दी है.