Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

पहले पीटा फिर चबा गया पत्नी का नाक, 6 लोगों पर FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दहेज का मामला सामने आया है. जहां सीबीगंज इलाके में दहेज न मिलने से नाराज पति ने पत्नी की पहले जमकर पिटाई की. उसके बाद नाक चबाकर जख्मी कर दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर पत्नी को घर से निकाल दिया. घायल पत्नी ने ससुराल पक्ष के छह सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दहेज प्रथा कानून के तहत आरोपियों पर कार्रवाई कर शुरू कर दी है.

दरअसल, बरेली के थाना सीबीगंज के महेशपुर की रहने वाली नजमी का आरोप है कि डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी. उनका पांच महीने का एक बेटा भी है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले कम दहेज लाने को लेकर विवाहिता को परेशान करने लगे. पति नाजिम, देवर साबिर, सास रेहाना, ससुर माजिद हुसैन, नवदिया की रहने वाली ननद रुखसार और उसका पति सईद अहमद उत्पीड़न करने लगे.

पंचायत ने कई बार कराया समझौता

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पति ने कई बार मारपीट कर घर से निकाल दिया. पंचायत के चलते हर बार समझौता हो गया. इसके बाद भी आरोपी ससुरालवाले दहेज की मांग पर अड़े रहे. 15 दिसंबर की शाम छह बजे ससुरालवालों ने विवाहिता को जमकर पीटा. पति नाजिम ने गुस्से में आकर अपने दांतो से पत्नी की नाक चबाकर उसे जख्मी कर दिया. विरोध करने पर पत्नी को घर से निकालते हुए वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी.