Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्रपति संभाजीनगर में सिलाई की दुकान में लगी आग, दम घुटने से सात लोगों की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में सुबह सिलाई की दुकान में आग लगने के बाद दम घुटने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। छावनी इलाके के दाना बाजार की दुकान में सुबह करीब चार बजे आग लगी थी। अधिकारी ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सिलाई के अलावा और भी दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे। 

छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त नोज लोहिया ने कहा, "सुबह करीब चार बजे असलम टेलरिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। पुलिस को घटना के बारे में उसी समय पता चला। आग लगने के बाद धुआं पहली मंजिल पर आ गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था। इस घटना में दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई , जिनमें दो पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।