Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भेदभाव, भ्रष्टाचार और निराशा के माहौल से परेशान होकर हरियाणा की जनता ने हमें चुना- सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार नौ साल पहले सत्ता में आई थी क्योंकि लोगों ने उनकी सरकार को बड़ी उम्मीद से चुना था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, "जब हम सत्ता में आए तो आपको पता होगा कि तब कैसा माहौल था, भेदभाव था, भ्रष्टाचार था, अत्याचार था, निराशा का माहौल था। उस तरह के माहौल से परेशान होकर हरियाणा के लोगों ने हमें एक उम्मीद से चुना।"

उन्होंने कहा कि उस समय लोगों की हमारी सरकार के प्रति ये धारणाएं थी कि मुझे कोई अनुभव नहीं है, बिना अनुभव के सरकार कितने दिन चलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें पहले की सरकारों की तरह जनता को लूटने का अनुभव नहीं है।

सीएम ने कहा, "हमें वैसा अनुभव नहीं है जैसे वो लोग लूटमारी करते थे, सरकार को भी लूटते थे, जनता को भी लूटते थे और लूटने के साथ कूटते भी थे। तो हमने उन सब से निजात दिलाने के लिए एक संकल्प लिया। मेरे पास वैसा अनुभव नहीं है लेकिन मेरे पास 40 साल सेवा का अनुभव है।"