Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का खौफ, लोगों ने बिना स्याही लगवाए डाले वोट

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाता मंगलवार को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर आए लेकिन उन्होंने इस डर से अपनी उंगलियों पर स्याही लगाने से इनकार कर दिया कि नक्सली उन्हें बाद में पहचान लेंगे।

नक्सलियों ने इलाके के लोगों से चुनाव में वोट न देने की धमकी दी थी। कुछ घरों की दीवारों पर राजनीतिक पार्टियों को धमकी देने वाले नारे भी लिखे थे। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया। 

पुलिस के अनुसार, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के जरिए नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी गई। किसी भी आपात स्थिति के लिए बम निरोधक टीमों और डॉग स्क्वॉड को भी अलर्ट पर रखा गया था।