Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

किसानों ने अमृतसर में बीजेपी उम्मीदवारों के गांव में आने पर लगाई रोक

पंजाब में अमृतसर के सुल्तानविंड में किसानों ने बीजेपी उम्मीदवारों के गांव में आने पर रोक लगा दी है।
किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में अन्नदाता एमएसपी सहित अपनी बाकी मांगों को लेकर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। नाराज किसानों ने गांव के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी नेताओं के गांव में आने पर प्रतिबंध लगाया है।

किसानों का कहना है कि जिस तरह हरियाणा की बीजेपी सरकार ने उन्हें विरोध करने के लिए दिल्ली जाने से रोका है, ठीक उसी तरह वो भी गांव में बीजेपी उम्मीदवारों को नहीं आने देंगे। 

किसान संघर्ष समिति के नेता गुरभेज सिंह ने कहा, "अगर बीजेपी हमें दिल्ली नहीं जाने दे रहे हैं, तो हम उन्हें अपने गांवों में घुसने और प्रचार करने की अनुमति क्यों दें? इसलिए हमने विरोध किया और गेट पर 'बीजेपी बहिष्कार' लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया। हम सरकार से बात करना चाहते थे, लेकिन अधिकारी भाग गए। उन्होंने सड़क पर मौजूद लोगों की परवाह किए बिना पूरी तेजी से अपनी गाड़ी दौड़ाई। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सीमा पर किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता।"

पंजाब के गुरदासपुर में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बब्बू को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पिछले हफ्ते शनिवार को किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। शनिवार को जब बब्बू गुरदासपुर के सठियाली गांव में प्रचार कर रहे थे, तो काले झंडे लेकर आए किसानों ने उनसे कई सवाल पूछे। इससे पहले भी कई बार किसान बीजेपी उम्मीदवारों और नेताओं का विरोध कर चुके हैं।