Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गंदे कपड़ो की वजह से किसान को मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने से रोका, सिक्योरिटी सुपरवाइजर बर्खास्त

Bengaluru: बेंगलुरू मेट्रो ने एक किसान को अनुचित कपड़े पहने होने की वजह से उसे मेट्रो ट्रेन में जाने से रोकने के आरोप में सोमवार को सिक्योरिटी सुपरवाइजर को उसके पद से बर्खास्त कर दिया। एक यात्री ने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर 18 फरवरी की घटना का वीडियो 'एक्स' पर पोस्ट किया था।

मेट्रो यात्री ने अपनी पोस्ट में कहा, “अविश्वसनीय...क्या मेट्रो सिर्फ वीआईपी लोगों के लिए है? क्या मेट्रो की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए कोई ड्रेस कोड है? मैं कार्तिक सी. ऐरानी की कार्रवाई की सराहना करता हूं, जिन्होंने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर एक किसान के अधिकार के लिए आवाज उठाई। हमें ऐसे और नायकों की हर जगह जरूरत है।'' 

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने कहा, ''नम्मा (बेंगलुरू) मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट है। राजाजीनगर की इस घटना की जांच की गई और सिक्योरिटी सुपरवाइजर को उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया। बीएमआरसीएल को यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है।'' 

वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंचों पर कई लोगों ने शेयर किया, जिसमें सुरक्षा कर्मचारियों की कार्रवाई के लिये बीएमआरसीएल की आलोचना की गई। मेट्रो यात्री की तरफ से 24 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा कि कैसे सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने एक किसान को 'उचित कपड़े' न पहनने के कारण उसे मेट्रो की सेवा का इस्तेमाल करने से रोका।

किसान के बराबर में सुरक्षा जांच के लिए कतार में खड़े हुए यात्री ने तुरंत हस्तक्षेप किया और सुरक्षा कर्मचारियों से सवाल किया कि वो किस आधार पर उन्हें मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। 

उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों से वो नियम भी दिखाने के लिए कहा जो मेट्रो के यात्रियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करता है और कर्मचारियों से ये भी सवाल किया कि क्या परिवहन का ये साधन केवल वीआईपी तक ही सीमित है। सुरक्षा कर्मचारियों से बहस के बाद, यात्री ने किसान को अपने साथ चलने के लिए कहा और सुनिश्चित किया कि वो मेट्रो में यात्रा करे।