Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

किसान के बेटे ने यूट्यूब से पढ़कर आईआईटी जेईई की परीक्षा की पास

ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के रहने वाले एक छोटे किसान के बेटे प्रकाश कुमार बिसोयी ने यूट्यूब ट्यूटोरियल के जरिए आईआईटी-जेईई परीक्षा में 3,000वीं रैंक हासिल की है। मैथिली ब्लॉक के सुदूर गांव डोरागुडा में रहने वाले प्रकाश की सफलता की कहानी की अब हर ओर चर्चा है। आर्थिक परेशानियों और पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद, प्रकाश कुमार बच्चों को ट्यूशन देते और अपने खाली समय के दौरान खेतों में काम करके अपने परिवार की आय बढ़ाने में मदद करते थे। 

प्रकाश के पिता कर्ण बिसोयी मध्यम किसान हैं, जो बीमार रहते हैं. तो वहीं उनकी मां मणिरानी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, जिससे प्रकाश अपने परिवार की आय के एकमात्र कमाने वाले हैं। 

लेकिन इन सभी बाधाओं से परेशान हुए बिना, प्रकाश ने आईआईटी-जेईई क्रैक करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए ऑनलाइन संसाधनों, खास तौर पर यूट्यूब का उपयोग किया। प्रकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा उदुलीबेड़ा अपग्रेडेड हाई स्कूल से की। सीमित संसाधनों के बावजूद प्रकाश ने 2016 में गनीगा हाई स्कूल से अपनी बोर्ड परीक्षा में  70% अंक हासिल किए।
उसके बाद उन्होंने बलदियागुडा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और बारहवी में 65% अंक हासिल किए।

बाद में, उन्होंने कोरापुट के डीएवी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की, जहां उन्होंने 95% के प्रभावशाली स्कोर के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रकाश ने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता देने की अपील की है।