Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'जीपी सर' की फेमस कोचिंग की कहानी, फ्री में गरीब बच्चों को देते हैं लॉ एग्जाम की कोचिंग

चंडीगढ़ में रहने वाले गुरिंदर पाल सिंह पेशे से वकील हैं लेकिन दुनिया उन्हें जी पी सर के नाम से जानती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे न्यायिक सेवा परीक्षा पास करने की कोशिश में जुटे आर्थिक तौर पर कमजोर छात्र-छात्राओं की मदद के लिए मुफ्त में कोचिंग देते हैं।

गुरिंदर पाल सिंह ने इस सिलसिले की शुरूआत 2019 में दो छात्रों से मुलाकात के बाद की।ये दोनों छात्र न्यायिक सेवा परीक्षा पास करना चाहते थे लेकिन ट्यूशन फीस का खर्च नहीं उठा सकते थे। वे अपनी परीक्षा की तैयारी बंद करने की सोच रहे थे।

इस साल उनकी कोचिंग क्लास के 13 छात्रों ने पंजाब न्यायिक सेवा परीक्षा पास की। गुरिंदर ने जब फ्री कोचिंग का सिलसिला शुरू किया था, तो उन्हें पढ़ाने का कोई अनुभव नहीं था। हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत से उस चुनौती को भी पार कर लिया।

गुरिंदर अपनी क्लास में छात्र-छात्राओं को वास्तविक जीवन के कानूनी मामलों के उदाहरण पेश करते हैं और उन्हें एक लीगल प्रोफेशनल के तौर पर उस पर सोचने के लिए प्रेरित करते हैं।

गुरिंदर पाल सिंह का कहना है कि उनकी क्लास के हर छात्र-छात्रा को शपथ लेने की जरूरत है कि वे अपनी परीक्षा पास करने और कानून की प्रैक्टिस शुरू करने के बाद किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होंगे