Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व विधायक पारुल साहू बीजेपी में शामिल

मध्य प्रदेश के सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पारुल साहू शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गईं।भोपाल में प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया। 

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस के दिग्गज नेता, जो देश की सेवा करने के लिए पार्टी में शामिल हुए, आज निराश हैं। चरम बिंदु तब आया जब कांग्रेस ने भगवान राम का विरोध किया और कल उन्होंने ईद पर नमाज अदा की। एक तरफ वो राम का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ वो ईद मनाते हैं। ये दोहरापन नहीं चलेगा।"

उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतेंगे और तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे। वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद पारुल साहू ने कहा कि वो खुशी-खुशी अपने परिवार के पास लौट आई हैं। राज्य की 29 सीटों पर 19 अप्रैल से चार चरणों में मतदान होगा।