Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व विधायक तापस रॉय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल, कहा- अब मोदी परिवार का सदस्य हूं

Kolkata: पश्चिम बंगाल से पूर्व विधायक तापस रॉय बुधवार को टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। हाल ही में उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दिया था। बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और कई नेताओं की मौजूदगी में रॉय बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए। 

इस मौके पर रॉय ने कहा, "मैं आज से बीजेपी परिवार और मोदी जी के परिवार का सदस्य बन गया हूं। जब तक मैं राजनीति में हूं, इस परिवार के सदस्य के रूप में मुझे दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करूंगा। मैं केंद्र के नेतृत्व का आभारी हूं। मैं बंगाल में अराजकता, शाहजहां शेख, उत्तम सरदार, जॉय हाजरा की सरकार के बारे में भी बात करना चाहता हूं। सरकार कानून व्यवस्था और संविधान की बात करती है। लेकिन हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की बात नहीं मानती। मैं बीजेपी में शामिल हुआ ताकि हम इन अमानवीय प्राणियों को दूर फेंक सकें और एक शांतिपूर्ण राज्य का निर्माण कर सकें।"