Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पार्टी में सब ठीक है, हम एकजुट हैं, जेडीयू में उथल-पुथल की अफवाहों पर बोले नीतीश कुमार

पटना: जेडीयू में उथल-पुथल के आरोपों को खारिज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि, "उनकी पार्टी में सब कुछ ठीक है और राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहे हैं।"

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित समारोह मे पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने इस बात से इनकार किया कि वो पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई विपक्षी गुट की बैठक के नतीजों से नाखुश थे। उन्होंने विश्वास जताया कि सीट बंटवारे की व्यवस्था जल्द पूरी कर ली जाएगी।

सीएम ने कहा, "हमने बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी। मैं ये साफ कर दूं कि हम जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।