Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

झारखंड के छह परिवारों के लिए 17 दिनों की कठिन परीक्षा का अंत, परिजनों में खुशी

उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन: झारखंड में छह मजदूरों के परिवारों में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब उन्हें ये खबर मिली कि सिल्क्यारा सुरंग में मलबे के पीछे फंसे सभी 41 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। झारखंड सरकार के अधिकारी भी पूर्वी सिंहभूम जिले के मानिकपुर गांव में मजदूरों के घर पहुंचे और खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी।

डुमरिया के थाना प्रभारी संजीवन उराव ने बताया कि मजदूरों के परिवारों को 17 दिनों तक मुश्किलों से गुजरना पड़ा। संजीवन उराव ने कहा कि प्रशासन की तरफ से परिवारवालों को पल-पल की जानकारी दी जा रही थी। 

डुमरिया ब्लॉक विकास अधिकारी चंचल कुमारी ने कहा कि 17 दिनों तक मजदूरों को जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करना पड़ा। वो यहां मजदूरों के परिवार के साथ खुशी साझा करने आईं है। चंचल कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही मजदूरों को जमशेदपुर लाया जाएगा और प्रशासन उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करेगा।

लगभग 17 दिनों तक आशा और निराशा के बीच लटके रेस्क्यू ऑपरेशन में बचावकर्मियों ने मंगलवार रात को सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला। मजदूरों ने प्रधानमंत्री मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेस्क्यू टीम की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की है।