Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीएम सोरेन से आज ED करेगी पूछताछ, 5 महीने से भेज रही थी समन

जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समन मिलने के बावजूद भी ED के सामने पेश नहीं रहे थे. ऐसे में अब ED की टीम खुद सीएम सोरेन से पूछताछ करने करने रांची जाएगी. बताया जा रहा है कि ED की टीम आज सोरेन के आवासीय कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी. ED की टीम करीब 12:00 सीएम आवास पहुंचेगी.

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आवास के आस पास पैनी नजर रखी जा रही है. रांची के ED ऑफिस के साथ ही सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ता कि भीड़ को रोका जा सके. वहीं सीएम सोरेन ने पूछताछ के दौरान सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को राजधानी रांची में रहने को कहा है.