Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुकुल रॉय और TMC सांसद देब को ED ने किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीएमसी सांसद एवं अभिनेता देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने तृणमूल सांसद देब को 21 फरवरी को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया है. जबकि मुकुल रॉय को 19 फरवरी को बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, देब को वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में समन किया गया है. सिर्फ देब ही नहीं, तृणमूल के पोटाशपुर विधायक उत्तम बारिक को भी आयकर विभाग ने उत्तम को समन भेजा है. दूसरी ओर, बीजेपी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को ईडी ने समन भेजा है. मुकुल रॉय को दिल्ली दफ्तर बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अलकेमिस्ट भ्रष्टाचार मामले में कृष्णानगर उत्तर विधायक को तलब किया गया है. मुकुल रॉय को 19 फरवरी को दिल्ली बुलाया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तृणमूल के स्टार सांसद देब लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी राजनीतिक स्थिति और राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. देब की कई टिप्पणियों, सोशल मीडिया स्टेटस ने उन अटकलों को हवा दी थी.

लेकिन पिछले हफ्ते देब ने कैमक स्ट्रीट में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की. उस बैठक के बाद कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर पर देब गए और उनकी ममता बनर्जी से मुलाकात हुई.