Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ईडी ने पेपर लीक मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख डोटासरा के यहां छापा मारा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को चुनावी राज्य राजस्थान के कथित पेपर लीक मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महुआ विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के ठिकानों पर छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि सीकर और जयपुर में पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के परिसरों के अलावा दौसा की महुआ सीट से पार्टी उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला और कुछ दूसरे लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

डोटासरा, सीकर की लक्ष्मणगढ़ सीट से बीजेपी के सुभाष महरिया के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। वो इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।

इस मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीना नामक एक और व्यक्ति को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जून में पहली बार इस मामले के तहत राजस्थान में छापेमारी की गई थी। 200 विधासभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है।