Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्राइमरी स्कूल भर्ती घोटाले मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कोलकात्ता में 9 जगह छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को शहर में नौ अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारियों की नौ टीमों ने शहर के व्यस्त बड़ाबाजार इलाके, काकुरगाछी और ईएम बाईपास में बने अलग-अलग लोगों के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी की।

अधिकारी ने बताया कि ये प्राइमरी स्कूल भर्ती घोटाले की हमारी जांच से संबंधित है। जिन लोगों के घरों और कार्यलयों पर छापेमारी की जा रही है वे लोग पैसे को इधर-उधर करने में शामिल थे। 

उन्होंने बताया कि वे लोग दस्तावेजों और दूसरे बैंक दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं। गाय तस्करी घोटाले में ईडी की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति से मिली सूचना के बाद गुरुवार सुबह तलाशी अभियान शुरू हुआ।