Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जनता का पैसा लूटने वाले पर ईडी की कार्रवाई, इसमें गलत क्या, के. अन्नामलाई ने उठाए सवाल

तमिलनाडु के मंत्री ई. वी. वेलु की संपत्तियों पर चल रहे इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सवाल उठाए और पूछा कि वेलु ने कम समय में अपने दो मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया।

करूर में शुक्रवार को 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा के दौरान आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में अन्नामलाई ने सवाल पूछा कि अगर आईटी विभाग किसी ऐसे शख्स की संपत्ति की जांच कर रहा है जिसने जनता का पैसा लूटा है तो इसे प्रतिशोध कैसे कहा जा सकता है?

उन्होंने कहा, "राजनीति में आने से पहले वेलु शून्य थे। डीएमके के 30 महीने के शासन में ई. वी. वेलु ने दो मेडिकल कॉलेज खोले, जिनका उद्घाटन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किया। पैसा कहां से आया?"

आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को तमिलनाडु में राज्य मंत्री ई. वी. वेलु से जुड़े कई जगहों पर तलाशी शुरू की। सूत्रों ने पूरी जानकारी दिए बिना बताया कि तमिलनाडु राज्य के कई शहरों में तलाशी ली जा रही है।