Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारी गर्मी की आशंका से चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाओं के दिए निर्देश

आईएमडी के भीषण गर्मी के पूर्वानुमान को लेकर चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य चुनाव अधिकारियों से मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया और ‘मेडिकल किट’ सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने ‘लू’ से निपटने के लिए राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने के दिन सभी सीईओ को पत्र भेजा था, जिसमें ईसी ने उन्हें मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं के सिलसिले में पूर्व में जारी निर्देशों को याद दिलाया था। आयोग ने आईएमडी का हवाला देते हुए कहा कि गर्मियों के दौरान सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे, जिसके लिए 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 11 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।