Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नागांव में बुकलिंग सूखने से नदी तल पर पड़ी बड़ी दरारें, 100 गांवों में खेती प्रभावित

असम के नागांव जिले की बुकलिंग नदी के सूखने से जिले के 100 से अधिक गांवों में खेती बंद हो गई है। किसानों का कहना है कि पिछले दो महीने से नदी में बिल्कुल पानी नहीं है। नदी सूखने से उसके तल पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। बारिश नहीं होने और नदी के सूखने से खेत सूखे पड़े हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों के पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है।

इससे पहले लगभग दो साल तक भारी बाढ़ की वजह से इलाके में खेती बर्बाद हो गई थी और लोगों के घर टूट गए थे। अब पानी की किल्लत ने लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।