Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान

राजस्थान के जयपुर में बीते दिन हिजाब को लेकर मुस्लिम छात्राओं ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल में फंक्शन के दौरान स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. उन्होंने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर विवादित बयान दिए और सरस्वती मां की जय के नारे जबरदस्ती छात्रों से लगवाए. वहीं इस प्रदर्शन के बीच अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है. शिक्षा मंत्री द्वारा आदेश दिया गया है कि राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा. 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूल में जो हाल बने है उसकों लेकर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी. स्कूल में किसी भी तरह का धर्मांतरण नहीं किया जाएगा. बीते दिन जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर विवादस्पद बातें की. इसके अलावा धार्मिक नारे भी लगवाए जो कि हमें कतई मंजूर नहीं हैं. 

वहीं विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस मामले पर गंभीरता जाहिर करते हुए अपनी बात मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि स्कूल में मुझे अलग-अलग तरह की यूनिफ़ॉर्म में नजर आ रहे थे. अध्यापिका से पूछने पर बताया कि मुस्लिम छात्राएं अपने धर्म के हिसाब से कपड़े पहनकर आती है. इसी को लेकर मैंने कहा कि फिर हिंदू बच्चे भी अलग-अलग कपड़ों में नजर आएंगे तो कैसा लगेगा. अगर स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो कैसे चलेगा. लेकिन अब कुछ लोग मेरे इस भाषण को लेकर राजनीति करने पर उतर गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि आप मेरे पूरे प्रोग्राम के भाषण को सुन सकते है, अगर मैने कही भी किसी से जबरदस्ती कोई नारेबाजी कराई हो तो.