Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डॉक्टर शैलेश भाई ठाकर ने एक साल में 64 किताबें लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रसिद्ध लेखक और विचारक डॉ शैलेश भाई ठाकर ने केवल एक साल में 64 किताबें लिखकर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। इसके लिए उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह भी मिल गई है। अहमदाबाद के रहने वाले डॉ. ठाकर ने 100 मल्टी नेशनल कंपनियों और 400 नेशनल कंपनियों में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 550 सॉफ्ट स्किल लोगों को ट्रेनिंग भी दी है। सेल्फ मैनेजमेंट पर कुल 121 किताबें लिखी हैं। उन्हें इतनी किताब लिखने की प्रेरणा जापानी अध्यात्मवादी रयुहो ओकावा की जीवनी से मिली। डॉ. ठाकर को 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इतने पुरस्कार और सम्मानों की वजह से डॉक्टर ठाकर मैनेजमेंट की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं।