Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

घर के कलह ने पैदा की सनसनी, पति से गुस्साई पत्नी ने फैलाई फर्जी बम की अफवाह

बेंगलुरु में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पति ने पत्नी का फोन तोड़ दिया। पत्नी इस बात से नाराज हो गईं और इसका बदला लेने के लिए पति के मोबाइल नंबर से एक पुलिस अधिकारी को फर्जी बम की धमकी भरा संदेश भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अब 32 वर्षीय महिला (पत्नी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, पति को अपनी पत्नी के सोशल मीडिया वाले दोस्तों के बारे में पता चला। इस पर पति ने आपत्ति जताई और पत्नी का फोन तोड़ दिया। इससे महिला नाराज हो गई और उसने बदला लेने की ठानी।

महिला ने अपने दोस्त के कहने पर तीन दिसंबर को अपने पति के फोन से एक पुलिस अधिकारी को बम की झूठी धमकी भेज दी, जिसमें दावा किया गया कि शहर में कई सारे आरडीएक्स बम धमाके किए जाएंगे। इसके बाद पत्नी ने अपने पति के नंबर से मैसेज हिस्ट्री को डिलीट कर दी, ताकि पति को पता नहीं चल सके।

इस मामले में पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया और पूछताछ में महिला ने पूरी बात दी। महिला ने कबूल किया कि उसने अपने पति से उसका फोन तोड़ने का बदला लेने के लिए धमकी भरा संदेश भेजा था।