Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कुत्ते ने 9 साल की बच्ची का चेहरा नोंचा, कान से गाल तक आए 17 टांके

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. माचलपुर क्षेत्र में एक 9 साल की बच्ची अर्पिता गुर्जर पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्ची जमीन पर गिर गई और चेहरे पर नोंच खाया. कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची को कान से लेकर चेहरे तक कुल 17 टांके आए हैं. ये पूरी घटना बाजार में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बच्ची पर हमला करने वाले कुत्ते को लाठी से पीट- पीटकर मार डाला.

घायल बच्ची अर्पिता बचपन से अपने मामा ज्ञानसिंह गुर्जर के यहां माचलपुर में रहकर कक्षा तीसरी क्लास की पढाई कर रही थी. मंगलवार की दोपहर को अर्पिता पोलखेड़ा रोड़ पर स्थित अपने मामा के घर से किराना दुकान पर सामान लेने गई थी. उसी दौरान सड़क पर जाते समय आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची जमीन पर गिर गई. कुत्ता उसे नोचने लगा.

कान से लेकर गाल तक कुल 17 टांके

कुत्ते के काटने से बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगानी. आवाज सुनकर पास से निकल रहे एक व्यक्ति ने दौड़ कर बच्ची को बचाया. कुत्ता वहां से भाग निकला. इस हमले में मासूम बच्ची बुरी तरीके से लहूलुहान हो गई. घटना के बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे माचलपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां कान से लेकर बच्ची के गाल पर गहरा जख्म होने से उसे 17 टांके लगाए गए.